चंबा / 22 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
रावी उत्सव कार्यक्रम के तहत आज उपायुक्त कार्यालय से मुख्य बाजार चंबा में प्रभात फेरी निकाली गई। इसके अलावा सरोल, माई का बाग,सुल्तानपुर और बालू में भी प्रभात फेरी निकाली गई।इसके अतिरिक्त तहसील भरमौर और होली में भी रावी उत्सव के उपलक्ष पर प्रभात फेरी निकाली गई। रावी उत्सव आगामी दो दिन तक मनाया जाना प्रस्तावित है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य रावी नदी को स्वच्छ और साफ रखना है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने कहा कि इस प्रभात फेरी का निकालना मुख्य उद्देश्य रावी नदी की स्वच्छता का संदेश देना है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि रावी उत्सव को सफल बनाने के लिए हम सब को एक साथ चलना होगा तभी हमारा यह संदेश पूर्ण होगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग रणजीत चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी विजय कुमार,उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक व अधिशासी अभियंता जल शक्ति चंबा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।