ऊना / 25 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
दिवाली पर्व को सफल बनाने के लिए जिला के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आज एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने मिठाई विक्रेताओं का आहवान किया कि ग्राहकों को गुणवत्ता पूर्ण मिठाई उपलब्ध करवाई जाए साथ ही मिठाई के वजन के साथ डिब्बे को न तोला जाए। उन्होंने नाप तोल निरीक्षक नरेश कुमार को निर्देश दिए कि विभाग औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि ग्राहकों को मिठाई सही वजन के साथ ही मिल रही हो। एसडीएम ने कहा कि मिठाई विक्रेताओं के लिए रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो। रेहड़ियां व दुकानें अपनी सीमा तक ही लगी हों ताकि यातायात में किसी भी तरह का अवरोध न पैदा हो।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि शहर में पुलिस के निरीक्षण दलों को तैनात करें ताकि ट्रैफिक को व्यवस्थित रखा जाए और इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए कि सड़क किनारे कोई भी गाड़ी पार्क न हों। इसके अलावा अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने तंत्र को चुस्त-दुरूस्त रखें और किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें।
इस अवसर पर एसएचओ ऊना दर्शन सिंह, नगर परिषद ऊना सोशल डिवलपमेंट स्पेशलिस्ट मनोज कुमार, सचिव एपीएमसी सर्वजीत सिंह डोगरा, फायर स्टेशन ऊना के करतार सिंह उपस्थित रहे।