वोट का सवाल है! सोच समझ कर टिकट तय कर रही कांग्रेस,देखिए..
शिमला / 7 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में चुनाव टिकट तय करने में कांग्रेस को कोई जल्दी नहीं है. उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस सोच समझकर काम कर रही है. कांग्रेस के पास भाजपा के हर कदम पर नजर रखने के लिए पर्याप्त समय है। 11 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों का फैसला होने की संभावना है। कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों पर पार्टी के भीतर लगभग सहमति बनती दिख रही है।
शिमला को लेकर भी दो-तीन दिन में सहमति संभव है. पार्टी लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश के लिए किये जाने वाले सर्वे को पूरा महत्व दे रही है। इसलिए मंडी से विक्रमादित्य सिंह और कांगड़ा से आशा कुमारी का नाम ऊपर चल रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार उतारेगी।