Site icon NewSuperBharat

आइसोलेट मरीजों के घर पंहुचे 694 ऑक्सीजन सिलेंडर : एसडीएम

बहादुरगढ़ / 04 जुलाई / न्यू सुपर भारत

 ऑक्सीजन आपूर्ति के जिला नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधीश श्यामलाल पूनिया के निर्देशानुसार जिलाभर में होम आइसोलेट मरीजों को डोर टू डोर व्यवस्था और अस्पतालों मेंं उपचाराधीन मरीजों के लिए ऑन डिमांड मैडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है।  अभी तक जिलाभर में कोविड संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों के 694 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जो मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, वे डोर टू डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए आवेदन न करें, उपचाराधीन मरीजोंं के लिए अस्पताल में ही जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के ऑक्सीजन सिलेंडर तत्काल रिफिल किए जा रहे हैं।  सही पाए गए सभी आवेदकों को निर्धारित समय सीमा मेंं ऑक्सीजन सिलेंडर डिलिवर कर दिए गए हैं।

एसडीएम ने कहा कि  डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था होम आइसोलेट मरीज, शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी का डॉक्टरी परामर्श होने पर होम डिलिवरी ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनाई गई है। आवेदक डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ऑक्सीजनएचआरवाई डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करें। पंजीकरण करने मेंं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आवेदक हैल्पलाइन नंबर 8558893911 या 1075 पर डायल कर सकते हैंं।

एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिल 274 रूपये तथा बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिल के लिए 117 रूपये की राशि निर्धारित की गई है। अगर आवेदक अपने घर पर सिलेंडर मंगवाना चाहेगा तो उसके लिए वाहन का किराया भी अलग से देना होगा। वाहन का किराया प्रति डी टाइप सिलेंडर के लिए 100 रूपये तथा प्रति बी टाइप सिलेंडर के लिए 50 रूपये तय किए गए हैंं।

एसडीएम ने बताया कि अभी तक पोर्टल पर 979 आवेदन प्राप्त हुए थे। सही पाए गए सभी आवेदकों के घर पर ऑक्सीजन पंहुचा दी गई है।हितेंद्र कुमार ने बताया कि डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था के तहत आवेदक को

डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ऑक्सीजनएचआरवाई डॉट इन पर क्लिक करना होगा। साइट पर मरीज का नाम, आयु, मरीज का आधार कार्ड नंबर, पता जहां आक्ॅसीजन सिलेंडर डिलिवर होना है,  जिला, सिलेंडर साइज, मरीज का एसपीओ-2 लेवल, ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल दर्शाते हुए फोटो या डाक्टरी परामर्श आदि वर्णन भरना होगा।

इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद आवेदन समाज सेवी संस्था और रैडक्रास सोसायटी के पास रिफलैक्ट हो जाएगा । इस कार्य मेंं जनसेवा की भावना से कार्य कर रही समाज सेवी संस्था को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदक को सही मायनों मेंं ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरत है।

Exit mobile version