December 23, 2024

इशांत, शगुन, आयन और राशि ने जीती दौड़ स्पर्धाएं

0

हमीरपुर / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने बुधवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर लडक़े- लड़कियों के दो अलग-अलग आयु वर्गों के लिए जिला स्तरीय लंबी एवं मध्यम दूरी की दौड़ स्पर्धाएं आयोजित कीं। इन स्पर्धाओं में जिले भर के लगभग 80 धावक-धाविकाओं ने भाग लिया।

13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह के इशांत ने पहला, हाई स्कूल गुलेला के हर्षित पटियाल ने दूसरा और हिम अकादमी के प्राकुल सिंह ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि, लड़कियों के वर्ग में हाई स्कूल चौकी की शगुन, हाई स्कूल ख्याह की अंकिता शर्मा और हाई स्कूल चौकी की ही मनिता क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

16-19 वर्ष के आयु वर्ग में ब्ल्यू स्टार स्कूल हमीरपुर के आयन ने पहला, डिग्री कालेज हमीरपुर के आदित्य ठाकुर ने दूसरा और कुठेड़ा के अभय शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में डिग्री कालेज हमीरपुर की राशि पहले, ब्ल्यू स्टार स्कूल हमीरपुर की इशिता शर्मा दूसरे और गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर की सुहानी तीसरे स्थान पर रही। इन स्पर्धाओं में प्रथम पुरस्कार के रूप में 6000 रुपये, द्वितीय 5000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 4000 रुपये की राशि दी गई।

वन अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने विजेता धावक-धाविकाओं को पुरस्कृत किया। इससे पहले जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा जिला स्तरीय दौड़ स्पर्धा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले तीन स्थानों पर रहे धावक-धाविकाओं को 29 मार्च को बिलासपुर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *