December 26, 2024

नगनोली में 1.25 करोड़ से बनेगी सिंचाई परियोजना, प्रो. राम कुमार ने किया भूमिपूजन

0

ऊना / 26 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली विस क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत नगनोली में 1.25 करोड़ की लागत से बनने जा रही सिंचाई योजना का आज भूमिपूजन किया। इस योजना के निर्माण से ग्राम पंचायत नगनोली के किसान लाभान्वित होंगे तथा लगभग 800 कनाल भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। 

अपने संबोधन में प्रो. राम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स घटाकर पेट्रोल की कीमतें 9.50 रुपए, डीज़ल की कीमतें 7 रुपए तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी अपने जन कल्याणकारी फैसलों से आम आदमी को राहत देने का प्रयास कर रही है। 125 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया गया है तथा किसानों के लिए बिजली की दरें घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट की गई हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल समाप्त किया गया है, बसों में महिलाओं के लिए किराया आधार कर दिया गया है। साठ वर्ष से अधिक की आयु से अधिक सभी व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया गया है और पेंशन की राशि भी बढ़ाई गई है। किसानों को सालाना 6000 रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह सारे फैसले आम आदमी को राहत देने के लिए हैं। इस मौके पर हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलविंद्र गोल्डी, महामंत्री राजीव राणा, जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ, कमल सैनी, पंचायत समिति हरोली के उपाध्यक्ष सतीश राणा, प्रधान लोअर बढ़ेडा अजय लवली, राज कुमार पवार, चरण सिंह, अशोक, बीरबल, कुलविंदर, विक्की ठाकुर तथा चूड़ामणि सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *