आईपीएस साजू राम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मंडी / 04 जनवरी / न्यू सुपर भारत
आईपीएस साजू राम का अंतिम संस्कार धर्मपुर उपमंडल में उनके पैतृक गांव कोहलका में राजकीय सम्मान के साथ किया गया । इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, पुलिस उपमहानिरीक्षक मधु सूदन, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा, जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय, कमांडेंट थर्ड बटालियन भगत सिंह ठाकुर,
कांग्रेस प्रवक्ता जय कुमार आजाद, जिला परिषद सदस्य बंदना गुलेरिया सहित विभिन्न गणमान्य लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।उल्लेखनीय है आईपीएस साजू राम का मंगलवार को धर्मशाला में आभार रैली में डयूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण आकस्मिक निधन हुआ था । उनकी पार्थिव देह मंगलवार देर सांय पैतृक गांव कोहलका में लाई गई थी।