Site icon NewSuperBharat

फोक मीडिया दलों ने गिनाई सरकार की योजनाएं

लमलैहड़ा, बडैहर व नैहरी नौरंगा में दी जानकारी

ऊना / 30 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज आरके कलामंच ने लमलैहड़ा व बडैहर पूर्वी कलामंच ने नैहरी नौरंगा में लोगों कीे गीत-संगीत व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से विभिन्न  योजनाओं की जानकारी दी। 

इस अवसर पर कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि 3740 सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं आरंभ की गई हैं जिनमें 47 हजार बच्चों का नामांकन किया गया है तथा 2137 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी की प्रयोगशालाएं आरंभ की गई है। 

इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान 7795 हैक्टेयर कृषि योग्य कमांद क्षेत्र को सिंचाई के तहत लाया गया है जिससे प्रदेश में 3.35 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में से 2.77 लाख हैक्टेयर कृषि योग्य कमांद क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि हर खेत को पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आरंभ की गई है जिसके तहत 111 लघु सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिन्हें मार्च 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन योजनाओं पर लगभग 333 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से लगभग 18 हजार हैक्टेयर क्षेत्र लाभान्वित होगा। गत दो वर्षो के दौरान 1914 हैक्टेयर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित किया गया है। इस अवधि के दौरान 5130 घरेलू पेयजल कनैक्शन भी प्रदान किए गए हैं।

Exit mobile version