Site icon NewSuperBharat

सदर विकास खण्ड की पंचायतों में ग्रामीणों ने जानी योजनाएं

मंडी / 4 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रायोजित संवाद युवा मंडल के कलाकरों ने सदर विकास खण्ड की 48 पंचायतों में गीत संगीत नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं बारे जागरूक किया।

संवाद युवा मंडल के कलाकारों ने विगत माह के दौरान सदर विकास खण्ड में जागरूकता की अलख जगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व नीतियों की विस्तार से जानकारी दी। इन कलाकारों का मुख्य उद्देश्य था कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें।

कलाकारों ने हिमकेयर, सहारा, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, हिमाचल गृहणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना सहित समस्त कल्याणकारी व विकास योजनाओं बारे जागरूक किया।

विभिन्न पंचायतों में आयोजित इन कार्यक्रमों में पंचायत प्रधानों, जन प्रतिनिधियों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जन प्रतिनिधियों ने सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे इन जागरूकता अभियानों की सरहाना की। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर चलते रहने चाहिए ताकि ग्रामीणों सरकार की योजनाओं के बारे अप टू डेट रहें और योजना का लाभ उठा सकें।

Exit mobile version