November 16, 2024

आईपीएच मंत्री ने धर्मपुर क्षेत्र में किया एक करोड़ रूपये की सडक़ परियोजनाओं का लोकार्पण ***जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश मेें तेजी हो रहा कार्य-महेन्द्र सिंह ठाकुर

0


सरकाघाट / 12 नवम्बर / पुंछी

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रूपये की सडक़ परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

जिनमें प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत लगभग 92 लाख रूपये की लागत से निर्मित भ्राड़ी-गदोहल-कोट सडक़ का उद्घाटन जबकि दस लाख रूपये की लागत से संपर्क सडक़ बलद्वाड़ा चौकी के सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट व सुरक्षा दीवार के कार्य का शुभारंभ शामिल है। उन्होने भ्राड़ी-गदोहल-कोट सडक़ पर बस सेवा को हरि झंडी दिखाकर रवाना भी किया। साथ ही उन्होने जोढन, स्याठी, भेड़ी, बल्द्वाड़ा चौकी, गदोहल तथा रोसो गांवों में जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकारियों को मौके पर ही उचित दिशा निर्देश जारी किये।


इस मौके पर विभिन्न गांवों मेें उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत तेजी से कार्य किया जा रहा है ताकि मिशन के तहत प्रत्येक घर तक नल व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होने कहा कि प्रथम चरण को मार्च, 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। जबकि द्वितीय चरण में विभिन्न वित्त पोषित एजैंसीयों के माध्यम से लगभग 798 करोड़ रूपये की परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी मिली है।

उन्होने बताया कि वर्ष 2000 से पहले की निर्मित पेयजल योजनाओं के जीर्णोद्धार इत्यादि पर एडीबी बैंक के माध्यम से करोडों रूपये की राशि व्यय की जाएगी।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए ब्यास नदी से कई बड़ी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है ताकि लंबे समय तक इन परियोजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। साथ ही सिंचाई सुविधा सुनिश्चित बनाने की दिशा में भी कई परियोजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में विकास रूपी रथ को तेजी से गति दी जा रही है तथा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में भी हर घर को नल तथा सडक़ से जोडऩे के अलावा अन्य विभागों से जुड़ी विकास परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि धर्मपुर की सटयार खड्ड पर एक बडे चैक डैम का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस चैक डैम के माध्यम से क्षेत्र के लौंगणी व इससे ऊपर के गांवों में किसानों के खेत तक पानी पंहुचाया जाएगा तथा इस परियोजना पर करोड़ों रूपये की राशि व्यय होगी। उन्होने किसानों से परंपरागत खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर आधुनिक तकनीकों पर आधारित खेती व बागवानी अपनाने पर जोर दिया ताकि बदलते वक्त के साथ उनकी आर्थिकी में व्यापक बदलाव लाया जा सके। उन्होने कहा कि इस दिशा में सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी।
आईपीएच मंत्री ने कहा कि विधायक प्राथमिकता में धर्मपुर विस क्षेत्र की 27 करोड़ रूपये की 15 सडक़ परियोजनाओं का डाला गया है जिनमें डुग्गी भेड़ी, स्याठी हरिजन बस्ती, चौकी तथा गरोडू के लिए नाबार्ड के माध्यम से 2.40 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी। उन्होने कहा कि धर्मपुर के प्रत्येक क्षेत्र का एक समान विकास उनकी प्राथमिकता है तथा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।


उन्होने लक्ष्मी महिला मंडल पथन भेडी को 25 हजार रूपये देने की घोषणा भी की। साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों की मांग पर वाया जोढन बस चलाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा महिला मंडल कोट-गदोहल के भवन निर्माण को दो लाख जबकि बर्तन इत्यादि के लिए 25 हजार रूपये देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य राज कुमार भारद्वाज, प्रधान सिज्याओपिपलू कमलेश कुमार, रतन ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतीराज संस्थानों के प्रतिनिधि, महिला मंडलों के प्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ताओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
-000-  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *