Site icon NewSuperBharat

अपने धन का निवेश विभिन्न आयामों में करें ताकि आपका धन सुरक्षित रह सके: Dr Lal Singh

ऊना / 24 मई / न्यू सुपर भारत

नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय तथा इन्वेस्टर एजुकेशन जागरूकता और प्रोटेक्शन फण्ड ऑथोरिटी भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यकम के दूसरे दिन के पहले सत्र में नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक डॉ लाल सिँह ने कहा कि अपने धन का निवेश विभिन्न आयामों में करें ताकि आपका धन सुरक्षित रह सके।

उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रमों में निवेश करने धन् सुरक्षित भी रहता है।दूसरे सत्र में क्रिप्टो करसी से संबंधित जानकरी एरिया मैनजर तिलक राज ने दी ।तिलक राज ने युवाओं को क्रिप्टो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्रिप्टो करेंसी भविष्य में प्रयोग होने वाली प्रमुख करेंसी रहेगी ।आज अगर हम क्रिप्टो इंडस्ट्री को स्टडी करते हैं तो इसमें बड़े लेवल के फायदे है ।

क्रिप्टो करेंसी एथेरीयम बेस्ड क्रिप्टो करेंसी है और एथेरीयम की ब्लॉकचेन पर बनी है।इसके बाद प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के अधिकारी पूर्ण चंद रयाल ने म्यूचुअल फण्ड, शेयर मार्केट, डी मेट खाता के बारे में युवाओं को विस्तृत तरीके से जानकारी सांझा की उन्होंने युवाओं को बताया कि शेयर मार्केट दूसरे सामान्य बाजार की तरह होता है जहाँ अलग अलग कंपनियों के शेयर खरीदे ओर बेचे जाते हैं।और पी-पी-एफ खाता के बारे में जानकारी दी और बताया कि ये खाता होना जरूरी है और टैक्स फ्री है ।

इस कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग और भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश सम्बधी जानकारी दी गई । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य जोगिंदर देव आर्य, नेहरू युवा केन्द्र ऊना के जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य अविनाश शर्मा , आकाश ,युवा स्वंयसेवी अक्षय शर्मा ,ऋषव चौधरी ,राकेश , सुरम सिंह बनयाल ,मनीष शर्मा सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

Exit mobile version