सिरक्योरिटी गार्ड के 800 पदों को भरने हेतु साक्षात्कार 5 व 6 नवम्बर को
मंडी / 30 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
मैसर्ज जी4एस सिक्योर सोल्युशनज़ इण्डिया प्राईवेट लिमिटिड नई दिल्ली द्वारा सिरक्योरिटी गार्ड के 800 पदों को भरने हेतु बेरोजगार पुरूष युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी एस0एस0 कपूर ने बताया कि उम्मीदवार दसवीं पास, लम्बाई 170 सेंटीमीटर तथा आवेदन शारीरिक व मैडिकल तौर पर फिट होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन पदों हेतु 19 से 35 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। कम्पनी द्वारा हिमाचल प्रदेश में नौकरी करने हेतु चयनिक आवेदकों को 11032 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल शैक्षण्कि प्रमाण पत्रों, हिमाचली प्रमाण पत्र की एक प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र सहित 5 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय जोगिन्द्र नगर तथा 6 नवम्बर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, मंडी में प्रातः 10ः30 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।