लाईफ मित्रा एंड युनिट मैनेजर के पद हेतु साक्षात्कार
मंडी / 19 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एस.आर कपूर ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाईफ इंश्योरैंस कम्पनी लि. ब्रांच आफिस, पडडल, मंडी द्वारा लाईफ मित्रा एंड युनिट मैनेजर के 5 तथा मार्केटिंग एंड सेल्ज का कार्य करने के लिए 40 पदों को भरा जा रहा है, जिसके लिए साक्षात्कार 23 तथा 28 दिसम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय नेरचौक तथा सुन्दरनगर में लिए जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि लाईफ मित्रा एंड युनिट मैनेजर के लिए उम्मीदवार स्नातक तथा मार्केटिंग एंड सेल्ज के लिए 12वीं पास होना चाहिए । आयु सीमा 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, अपडेटिड रिज्यूम सहित 23 दिसम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय नेरचौक तथा 28 दिसम्बर को उप रोजगार कार्यालय सुन्दरनगर में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10 बजे उपस्थित हों।
अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 98172-17221, 78073-72271 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।