December 22, 2024

हैल्पर के दस पदों के लिये साक्षात्कार 4 नवंबर को

0

ऊना, 01 अक्तूबर (एनएसबी न्यूज़ ):-

जिला के समस्त पुरूषों को सूचित किया जाता है कि मैसर्ज वैट्स फार्मा लिमिटेड, गांव दौलतपुर, डाकघर खड्ड, तहसील हरोली जिला ऊना द्वारा हैल्पर के  दस पद अधिसूचित किये गये है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गोतम ने बताया कि उक्त पदों के लिये साक्षात्कार 4 नवंबर को प्रात: 11 बजे उप रोज़गार कार्यलय हरोली में लिया जाएगा।

इन पदों के लिये शैक्षिणक योग्यता दसवीं अथवा बारहवीं पास तथा आयु सीमा 22 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि पात्र एवं इच्छुक अभ्यार्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली होने का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की फोटो, आधार कार्ड सहित उक्त दिनांक व समय को साथ लाना सुनिश्चित कर सकते हैं। अनीता गौतम ने बताया कि अभ्यार्थी को किसी भी प्रकार भत्ता देय नहीं होगा।-000-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *