Site icon NewSuperBharat

सिक्योरिटी गार्डज के लिए साक्षात्कार 24 नवम्बर से

मंडी / 17 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी  ने आज यहां बताया कि इंडकटिव सिक्योरिटी फंगशनस प्राईवेट लिमिटिड, गांव व डाकघर ढांढा जिला श्मिला द्वारा सिकक्योरिटी गाईज के 650 पदों को भरने  हेतु बेरोजगार युवाओं (पुरूष एवं महीला) के साक्षात्कार लिए जाएंगें, जिसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं पास, आयु सीमा 20 वर्ष तथा उपर होनी चाहिए ।

उन्होंने बताया कि आवेदक शारीरिक रूप से भी योग्य होना चाहिए । आवेदक का नाम जिला मण्डी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। कम्पनी द्वारा चयनित आवेदकों को 9500 रूपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ई.पी.एफ, ई.एस.आई. तथा रहने की मुफ्त सुविधा इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित निम्न विवरण अनुसार साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मण्डी में 24 नवम्बर, 2021 प्रातः 10ः00 बजे, उप-रोजगार कार्यालय जोगिन्द्रनगर में 25 नवम्बर, 2021 प्रातः10ः00 बजे तथा उप-रोजगार कार्यालय, सरकाघाट में 26 नवम्बर, 2021 प्रातः10ः00 बजे निर्धारित किए गए हैं।
     उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version