January 7, 2025

स्क्यिोरिटी गार्ड के 650 पदों के लिए साक्षात्कार 15 से 18 दिसंबर तक

0

ऊना / 13 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

इंडैक्टिव स्क्यिोरिटी फन्क्शन प्राईवेट लिमिटिड शिमला द्वारा स्क्यिोरिटी गार्ड के 650 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी, ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदो ंके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में 15 दिसंबर को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा

जबकि उप रोजगार कार्यालय अंब में 16 दिसंबर को प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय हरोली में 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे और जिला रोजगार कार्यालय, ऊना में 18 दिसंबर को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये वेतन के अलावा इपीएफ, इएसटी और रहने व खाने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक पुरुष आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार नंबर और पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथियों को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 8221862918 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *