Site icon NewSuperBharat

01 जून को ITI Una में साक्षात्कार

ऊना / 23 मई / न्यू सुपर भारत

मैसर्ज सुजुकी मोटर्स हांसलपुर गुजरात द्वारा आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों के लिए एक कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह वनियाल ने बताया कि कम्पनी द्वारा साक्षात्कार 1 जून को प्रातः 10 बजे आईटीआई ऊना में लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आईटीआई से एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत फिटर, डीजल मेकैनिक, मेकैनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड इलैक्ट्रिासशियन, प्लास्टिक प्रोसैसिंग आॅपे्रटर, सीओई आॅटोमोबाईल, टैªक्टर मेकैनिक व पेंटर जनरल व्यावसायों में प्रशिक्षण प्राप्त तथा 18 से 23 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया अभ्यार्थी का चयन लिखित परीक्षा व पर्सनल साक्षात्कार प्रक्रिया से किया जाएगा। चयनित अभ्यार्थी को कम्पनी द्वारा 14925 रूपये प्रतिमाह वेतन सहित कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होगी।रविंद्र सिंह ने कहा कि अभ्यार्थी अपना बायोडाटा, दो पास-पोर्ट आकार के फोटो तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र की दो छाया प्रतियां सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

Exit mobile version