आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पदों के लिए 19 मार्च को होगा साक्षात्कार
हमीरपुर / 28 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
बाल विकास परियोजना अधिकारी टौणी देवी कल्याण चंद ठाकुर ने सूचित किया है कि विकास खंड टौणी देवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत टपरे के आंगनवाड़ी केन्द्र टपरे, ग्राम पंचायत भेरड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र भेरडा, ग्राम पंचायत डाडू के आंगनवाड़ी केन्द्र दयोग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जबकि ग्राम पंचायत जंदड़ू के आंगनवाड़ी केन्द्र जंदड़ू, ग्राम पंचायत पंजोत के आंगनवाड़ी केन्द्र छों, ग्राम पंचायत बराड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र बराड़ा-1, ग्राम पंचायत नाड़सीं के आंगनवाड़ी केन्द्र ककडिय़ार, ग्राम पंचायत सराहकड़ के आंगनवाड़ी केन्द्र भरेटा तथा आंगनवाड़ी केन्द्र सराहकड़ में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरा जाना है जिसके लिए साक्षात्कार 19 मार्च, 2020 को प्रात: 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी टौणी देवी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त पदों की भर्ती हेतु 21 से 45 वर्ष के बीच आयु वर्ग की महिला अभ्यर्थी सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं पास तथा आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, महिला मंडल कार्यालय, सम्बंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /प्रभारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी टौणी देवी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01972-278393 पर संपर्क किया जा सकता है।