मंडी / 28 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के महोत्सव में जनपद के 216 पंजीकृत देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। यह महोत्सव 27 फरवरी से 5 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
डॉ. मदन कुमार ने कहा कि यह महोत्सव देव समागम का एक अनूठा पर्व है, जो देवी-देवताओं से जुड़ा हुआ है। महोत्सव के दौरान सभी देवी-देवताओं का पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया जाएगा। इसके लिए विशेष स्वागत समितियों का गठन किया गया है। साथ ही, देवताओं और उनके साथ आने वाले देवलुओं के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। ठहरने स्थान पर स्वच्छता की पूरी व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं।
महोत्सव के दौरान शाही जलेब का आयोजन निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा, जिसमें परंपराओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही, एन.एस.एस., एन.सी.सी. और स्वयंसेवकों की भी सेवा ली जाएगी।
अधिकारियों ने सर्व देवता कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया कि अगर महोत्सव के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे शीघ्र अधिकारियों के ध्यान में लाया जाए। इस दौरान देवताओं और देवलुओं की सुविधा के लिए राज माधव मंदिर परिसर में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा, साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
दोपहर के भोजन की व्यवस्था मां भीमकाली मंदिर परिसर में की जाएगी, जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं का सहयोग मिलेगा। बैठक में महोत्सव के दौरान विभिन्न मंदिरों में की जाने वाली पूजा-अर्चना और चौहट्टा जातर में देवी-देवताओं के बैठने की व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित अन्य अधिकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।