Site icon NewSuperBharat

वृद्ध नागरिक सुविधा केंद्र गंदा नौण हमीरपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस

हमीरपुर / 1 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर द्वारा हीरानगर- कृष्णा नगर कल्याण समिति के साथ संयुक्त रूप से वृद्ध नागरिक सुविधा केंद्र गंदा नौण हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ प्रेम ठाकुर ने की। इस अवसर पर संस्था के प्रधान एसके धीमान, वरिष्ठ उप प्रधान एनके शर्मा, उप प्रधान दलीप डटवालिया, महासचिव मिलापचंद तथा जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल, तहसील कल्याण अधिकारी राकेश पुरी के अतिरिक्त 80 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

उपस्थित जन समूह को विभाग के अधिकारियों ने विभाग द्वारा चलाई जाने वाली समस्त योजनाओं से अवगत करवाया तथा एनजीओ एल्डर लाईन नेशनल हेल्पलाइन फॉर सीनियर सिटीजन द्वारा बुजुर्गों के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ प्रेम ठाकुर ने विश्व नागरिकों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए ।

इस मौके पर 8 अति विशिष्ट नागरिकों को जिनमें ज्ञानो देवी,  मुंशीराम, संसारो देवी, केसरी देवी, नंदलाल, विधीचंद, जुल्फी राम व कश्मीर सिंह को मफलर, टोपी व 12 अन्य वशिष्ट नागरिकों को प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हीरानगर -कृष्णा नगर कल्याण समिति द्वारा भी चार अति विशिष्ट नागरिकों जिसमें लीला देवी दर्शन देवी कौशल्या देवी चंद को शॉल देकर सम्मानित किया।

Exit mobile version