December 26, 2024

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में मनाया अंतराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस

0

चंबा / 23 मई / न्यू सुपर भारत

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में आज अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बुरांश इको क्लब प्रभारी सुनिता राणा के सहयोग से नारा – लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 46 छात्रों ने भाग लिया लिया ।

जिसमें वरिष्ठ वर्ग नारा-लेखन में आकाश प्रथम, अरविंद द्वितीय और स्पर्श तृतीय स्थान  जबकि चित्रकला में उदय प्रथम प्रॉजल द्वितीय और पुनीत तृतीय स्थान पर रहे ।

कनिष्ठ वर्ग में नारा-लेखन में श्याम, मृदुल और जितेन्द्र जबकि चित्रकला में अव्रित प्रथम रोहित द्वितीय और नरेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे ।इस आयोजन में विशाल, शिवानी और भावना ने सहयोग दिया।पाठशाला के प्रधानाचार्य जितेन्द्र जन्दरोटिया ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *