सोलन / 08 फरवरी / न्यू सुपर भारत
विकास खण्ड सोलन में कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में आज यहां विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा ने की।
बैठक में खण्ड स्तर पर 14वें एवं 15वें वित्तायोग से सम्बन्धित विभिन्न मदों, योजनामद, आवास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, एकीकृत जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम, श्रम कार्ड इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।
रमेश कुमार शर्मा ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वित्त वर्ष 2021-22 में पंचायत स्तर पर किए जा रहे विभिन्न कार्यों को 31 मार्च 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं।
बैठक में सोलन विकास खण्ड के सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, सिलाई अध्यापिकाएं एवं प्रसार कर्मचारी उपस्थित थे।