सभी license असलाह धारकों को हथियार नजदीकी थाने या गन हाऊस में जमा कराने के दिये गये है निर्देश – DSP Anil Kumar
नारायणगढ़ / 7 जून / न्यू सुपर भारत
नगरपालिका चुनावों को लेकर डीएसपी अनिल कुमार ने सभी असला लाइसेंस धारकों को अपने हथियार जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस थाना या गन हाऊस में जमा करवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि 19 जून को नगरपालिका नारायणगढ़ का चुनाव में मतदान होगा। जिसको देखते हुए सभी असला लाइसेंस धारकों को अपने हथियार जमा करवाने को कहा गया है कि वे अपने हथियार जमा करवा कर रशीद अवश्य प्राप्त कर लें।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के उदेश्य से लाइसेंसधारकों को अपना असला अपने नजदीकी थाने या वैध हथियार डीलर के पास जमा करवाने को कहा गया है। वैध हथियार डीलर के पास जमा करवाये गये असले की रसीद प्राप्त करके संबंधित थाना में रसीद की फोटोस्टेट कॉपी देनी होगी। डीएसपी ने कहा कि अगर कोई लाइसेंसधारक अपना शस्त्र जमा नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में सभी थाना प्रबंधकों को पहले ही निर्देश दिये जा चुके है कि वे अपने क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंसधारकों को असला थाना में जमा कराने के लिए उचित प्रबंध करेगें। उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को असला जमा करने/करानेे के कार्य में किसी प्रकार की कोई कोताही न करने के सख्त निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका चुनाव को शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए सभी असला लाइसेंस धारकों को पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है।
डीएसपी अनिल कुमार ने नगरपालिका चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और उनके समर्थकों से भी कहा है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करें और आपसी भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखें।