December 22, 2024

अम्बाला-साहा हाईवे पर एनएचएआई के अधिकारियों को लाईटें चालू करने के दिए निर्देश:-गृहमंत्री अनिल विज

0

अम्बाला / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अम्बाला-साहा फोरलेन मार्ग पर लाईटें चालू करने के कार्य को तुरंत करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ हाईवे पर डिवाईडर पर पौधे लगाने के कार्य को भी करने के निर्देश दिये। गृहमंत्री आज अपने आवास पर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ कुछ बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी के नजदीक स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाने के निर्देश दिये और यह भी कहा कि जहां-जहां पर भी रोड़ संबधी साईन बोर्ड लगाए जाने हैं उस कार्य को वे तुरंत करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने गोलचक्कर चौक संबधी जो कार्य चल रहा है उस कार्य को भी प्राथमिकता से करते हुए उसमें तेजी लाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने बीसी बाजार अम्बाला छावनी में स्ट्रॉम वाटर के तहत जो पाईप लाईन बिछाने का जो कार्य किया जा रहा है उसकी प्रगति जानते हुए इस कार्य को भी तेजी से करने के निर्देश दिये।
गृहमंत्री ने बैठक के क्रम में एनएचएआई के अधिकारियों को यह भी कहा कि अम्बाला-साहा मार्ग पर स्ट्रीट लाईट लगाने के कार्य को तुरंत करना सुनिश्चित करें ताकि रात के समय लोगों को अपने आवागमन में आसानी हो सके। उन्होंने सम्बन्धित कंपनी के प्रतिनिधि से इस कार्य की वास्तविकता जानते हुए उन्हें इस कार्य को एक सप्ताह के अंदर-अंदर करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाज मंडी तक स्ट्रीट लाईट लगाने के कार्य को भी किया जायेगा और इस कार्य के लिए उन्होंने केन्द्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से भी इस विषय को लेकर चर्चा की है। जल्द ही इस कार्य को अमलीजामा पहनाने का काम किया जायेगा। बैठक के दौरान उन्होंने गोल चक्कर के नजदीक बनाए जा रहे अटल बैंक स्कवेयर एंड शोपिंग कॉम्पलैक्स में जाने के लिए रास्ते संबधी कार्य के लिए भी एनएचएआई के अधिकारियों से चर्र्चा करते हुए इस कार्य को भी किए जाने बारे कहा। उन्होंने कहा कि बैंक स्कवेयर में जाने के लिए रास्ते संबधी कार्य को किया जाना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने टांगरी बांध से के.डी. अस्पताल की पुलिया तक अंडरग्राउंड पानी निकासी की पाईप लाईन डाले जाने के कार्य बारे तथा रिंग रोड से सम्बन्धित किसानों की जो भूमि इस कार्य के लिए अधिग्रहण की गई है उनकी राशि उन्हें जल्द देने बारे का कार्य किया जाए ताकि रिंग रोड़ संबधी टैंडर प्रक्रिया के कार्य को किया जा सके।
बैठक में उन्होंने अन्य बिंदुओ बारे भी चर्चा करते हुए सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जे.बी. कंपनी के प्रतिनिधि मनप्रीत सिंह, एनएचएआई से तकनीकी मैनेजर अंकुश के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *