January 9, 2025

शराब, नकदी और नारकोटिक्स से संबंधित मामलों पर प्रभावी रोकथाम के दिये निर्देश

0

व्यय पर्यवेक्षक सरदेंदु कुमार पाण्डे और स्वाति रतना ने अधिकारियों के साथ की बैठक

गत चुनावों और पिछले 6 माह के डाटा को कार्य योजना का बनाया जाए हिस्सा

चंबा / 18 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा निर्वाचन 2022 को लेकर ज़िला में पारदर्शी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से प्रक्रिया सुनिश्चित बनाने के लिए व्यय पर्यवेक्षक सरदेंदु कुमार पाण्डे और स्वाति रतना ने पुलिस विभाग,आबकारी एवं कराधान और आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बैठक की ।


बैठक में उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान ज़िला में शराब, नकदी और नारकोटिक्स से संबंधित मामलों पर प्रभावी रोकथाम के लिए उन्होंने विशेष प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए ।


व्यय पर्यवेक्षकों ने यह निर्देश भी दिए कि संबंधित विभागों के अधिकार क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा गत चुनावों के आधार और पिछले 6 माह के दौरान शराब, नकदी और नारकोटिक्स से संबंधित मामलों के डाटा को कार्य योजना का हिस्सा भी बनाया जाए ।

उन्होंने उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी से गत एक माह के दौरान शराब की बिक्री का अंकेक्षण करने को कहा ।उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि ज़िला में शराब बिक्री से संबंधित सूचना को प्रतिदिन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को उपलब्ध करवाई जाए ।


उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेवारी सुनिश्चित रहती है । ऐसे में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित बनाया जाए ।बैठक में उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने व्यय पर्यवेक्षक सरदेंदु कुमार पाण्डे और स्वाति रतना का स्वागत करते हुए ज़िला और विधानसभा क्षेत्र बार किए गए विभिन्न कार्यों का ब्यौरा रखा ।


उन्होंने यह भी बताया कि आयकर से संबंधित मामलों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 18001808089 जारी किया गया है ।बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के साथ लगते 4 अंतरराज्यीय नाकों में उचित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है । इसके साथ विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में उचित मात्रा में पुलिस बल को तैनात करने व्यवस्था की गई है ।


बैठक में कार्रवाई का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने की ।बैठक में उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी कंवर शाह देव कटोच, आयकर अधिकारी डलहौजी विनीत कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी निशांत ठाकुर ,भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र प्रताप सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *