Site icon NewSuperBharat

एडीसी के सभी बीडीओ को निर्देश…मनरेगा कामों में तेजी लाएं, सुनिश्चित बनाएं कि लम्बित कार्य निर्धारित समय में पूरे हों

मंडी / 17 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने मंडी जिले के सभी बीडीओ को मनरेगा में चल रहे सभी कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित बनाने को कहा कि मनरेगा के सभी लम्बित कार्य निर्धारित समय में पूरे हों, ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।

अतिरिक्त उपायुक्त शुक्रवार को डीआरडीए के सभागार में खंड विकास अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । बैठक में मनरेगा समेत ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।


बैठक के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत 3 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है, जिसमें 2056 कार्य स्वीकृत किए गए हैं ।  
   उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारियों को पंचवटी पार्क बनाने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर शीघ्र भूमि का चयन करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 49 पंचवटी पार्क बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है ।  

अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में 697 आवास निर्माण का रखा गया है । इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत  183 रखा गया है।  

इस अवसर पर उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी, डीआरडीए, नवीन शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह ठाकुर सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे ।

Exit mobile version