January 6, 2025

अधिकारियों को हर तरह की मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिये

0

 शिमला / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा जिले के सिहुंता क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित लोगों के लिए स्थापित  काकरोटी शिविर का दौरा किया, जहां हटली, थुलेल, बलाना और काकरोटी पंचायतों के लगभग 36 परिवारों को अस्थाई तौर पर आश्रय उपलब्ध करवाया गया है। भारी बारिश और भू-स्खलन के कारण इन परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से भेंट की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को दैनिक आवश्यकता की हर वस्तु उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के उपरान्त यह पता चलेगा कि उनके घर रहने लायक हैं या नहीं। इसके उपरान्त प्रभावित परिवारों के स्थायी पुनर्वास के लिये उपयुक्त और सुरक्षित भूमि भी चिन्हित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्थानीय राजस्व अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के बाद राहत कार्य सुनिश्चित करने के लिए तत्काल एनडीआरएफ और स्थानीय राहत एवं बचाव एजेंसियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि चम्बा जिले के भट्टियात क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सम्पर्क सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से 24 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण किया है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग की विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं को 22.11 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है।। स्थानीय विधायक और मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *