फतेहाबाद / 8 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन तथा महासचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ से लेखाधिकारी आरसी शर्मा, लेखाकार मुकेश कुमार द्वारा मंगलवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता के बारे में प्रेरणा दी गई।
इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों द्वारा कार्यालय में लेखा संबंधी ऑडिट का कार्य भी किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा ने बताया कि इसके अलावा जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित टीआई प्रोजैक्ट का निरीक्षण किया गया तथा टीबी प्रोजेक्ट बारे बैठक ली गई, जिसमें टीबी प्रोजेक्ट में कार्यरत काउंसलरों को टीबी के बारे में लोगों को प्रेरित करने हेतू जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाधीक्षक सुरेन्द्र चुघ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, लिपिक सुनील कुमार, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता रोहताश कुमार, पवन कुमार तथा टीबी प्रोजेक्ट के काउंसलर उपस्थित रहे।