फसलों की ई-गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण
अम्बाला / 17 मार्च / न्यू सुपर भारत
मंडलायुक्त रेणू. एस. फुलिया ने रबी सीजन के तहत वीरवार को साहा ब्लॉक के अंर्तगत गांव दुखेड़ी, मोहड़ा, तेपला, लाहा, पंजैल व शाहजादपुर ब्लाक के तहत गांव नौगावां, नग्गल, घड़ौली तथा नारायणगढ़ ब्लाक के तहत गांव सैनमाजरा, भूरेवाला व नगौली में जाकर की फसलों की ई-गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम अंबाला छावनी डा. बलप्रीत सिंह आईएएस, एसडीएम नारायणगढ़ नीरज, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, तहसीलदार सुरेश कुमार तहसीलदार दिनेश ढिल्लो भी साथ रहें।
मंडलायुक्त रेणू .एस.फुलिया ने सबसे पहले साहा ब्लाक के तहत गांव गांव दुखेड़ी, मोहड़ा, तेपला, लाहा में जाकर ई-गिरदावरी का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के पटवारी व अन्य सम्बधिंत अधिकारियों से नक्शे व मोबाईल के माध्यम से ई गिरदावरी की पड़ताल की। उन्होंने ई-गिरदावरी पड़ताल के तहत निरीक्षण करते हुए सबंधित अधिकारियों से नक्शे के माध्यम से यह जानकारी भी हासिल की कि किसानों ने जो फसल बोई हुई है वह नक्शे के माध्यम से दुरूस्त है या नहीं इसकी भी वास्तविकता जानी।
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में इसके उपरान्त शाहजादपुर ब्लाक के तहत गांव नौगावां, नग्गल, घड़ौली तथा नारायणगढ़ ब्लाक के तहत गांव सैनीमाजरा, भूरेवाला व नगौली में भी जाकर ई-गिरदावरी की पड़ताल की और वहां की वास्तविकता भी जांची।
इस मौके पर नायब तहसीलदार अमित कुमार, कानूनगो बलबीर सिंह, पटवारी पुष्पिन्द्र, पटवारी सुनील, एसके सुरजीत सिंह, एनएसके सुनील कुमार के साथ-साथ राजस्व विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।