January 19, 2025

हिमाचल मेें स्थापित होगें इनोवेशन सेन्टर : राजेश धर्माणी

0

शिमला / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को तेलंगाना अकेडमी फॉर स्किल एंड नॉलेज (टास्क) तथा टी-हब का दौरा किया और टी-हब के सीइओ और अन्य अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट की। टास्क एक सोसाइटी है जो भिन्न भिन्न संस्थानों में अपने एक्सपर्ट भेजती है जिससे इंडस्ट्री और संस्थान के मध्य स्किल गैप भरने में सहायता मिलती है। यह सोसायटी डिग्री कॉलेजों, पॉलटैक्निकल कॉलेज और आइटीआई के साथ मिलकर कार्य करती है।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल में रोजगार उन्मुखी शिक्षा के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, ड्रोन प्रशिक्षण, मशीन लर्निंग और डाटा साइंस जैसे अत्याधुनिक पाठ्क्रम शुरू किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों को तेलंगाना की तर्ज पर इनोवेशन पॉलिसी का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में इस तरह की नीति को शीघ्र लागू करने पर बल दिया ताकि हिमाचल प्रदेश में भी उद्यमिता को और बढ़ावा मिल सके। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस तरह के इनोवेशन सेन्टर हिमाचल प्रदेश में खोलने के लिए टी-हब को सहायता प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कौशल विकास और उद्यमिता पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रही है और सरकार के प्रयासों से हिमाचल को कौशल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं क्षेत्र से संबंधित सेतू शर्मा से भी भेंट की। सेतू शर्मा तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के मध्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर सचिव तकनीकी शिक्षा कदम संदीप बसंत, निदेशक तकनीकी शिक्षा अक्षय सूद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *