Site icon NewSuperBharat

बच्चों को मौलिक कर्तव्य, मुफ्त कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, प्री लिटिगेशन मध्यस्थता आदि के बारे में दी जानकारी

कांगड़ा / 27 जुलाई / न्यू सुपर भारत

अमृत महोत्सव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने ग्राम पंचायत बागनी, प्रखंड धर्मशाला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला स्थित दाड़ी के बच्चों तथा वन विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान / साक्षरता शिविर का आयोजन किया । इस वृक्षारोपण अभियान के अंर्तगत हरड़ बेड़ा जामुन, अजुन तथा आमला आदि पौधे लगाए गए। 

इसमें श्रीमति विजय लक्ष्मी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि कैसे अपनी फसलों को बन्दरों से फलों वाले पेड़ों को लगाकर बचाया जा सकता है और वृक्षारोपण करके कैसे भूमि कटाव होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को मौलिक कर्तव्य, मुफ्त कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, प्री लिटिगेशन मध्यस्थता आदि के बारे में जानकारी दी। 

Exit mobile version