स्वीप कार्यक्रम के तहत ईवीएम व वीवीपैट मशीन के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की दी जानकारी
चंबा / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिला के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों व शैक्षणिक संस्थानों में ईवीएम एवं मतदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत मेडिकल कॉलेज चंबा और विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा जबकि विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत पंचायत घर चरोड़ी, सीसे स्कूल कल्हेल में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के महत्व और ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन द्वारा मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया और वीवीपैट के माध्यम से मतदान सत्यापन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।