January 9, 2025

नुक्कड़ नाटक से मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना की दी जानकारी

0

नाहन / 22 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहंुचाने व उनका लाभ उठाने के लिए चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विकास खंड नाहन व संगडाह की ग्राम पंचायत बनेठी,अम्बवाला-सैनवाला, देवा मानल तथा भाटन भुजोंड में कार्यक्रम आयोजित हुए।

कलाकारों ने स्थानीय लोगों को मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देकर उन्हें स्वरोजगार अपनाने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही इस योजना में कृषि, बागवानी व संबंधित क्षेत्रों, खाद्य प्रसंस्करण, रिटेल, पर्यटन, नेटवर्किंग विकास जैसे कार्यों के लिए प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

योजना के तहत प्रशिक्षुओं को एक वर्ष तक 25 हज़ार रूपये प्रतिमाह का आजीविका भत्ता दिया जाता है तथा इन्क्यूबेशन केंद्रों को 3 वर्षों के लिए 30 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना व शगुन योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *