Site icon NewSuperBharat

लोकगीतों और नृत्य के माध्यम से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

हमीरपुर / 19 मई / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और चार वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत लोक कलाकार जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों को गीत-संगीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से जागरुक कर रहे हैं।


 इस विशेष अभियान के दूसरे दिन वीरवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध त्रिवेणी कला मंच के लोक कलाकारों ने विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत अणु और दरोगण पत्ती कोट में कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इसी प्रकार सरस्वती कला मंच के कलाकारों ने विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत धंगोटा और सठवीं, जीवन म्यूजिकल ग्रुप ने विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत कक्कड़ और लुद्दर महादेव तथा स्वस्तिक कला मंच के लोक कलाकारों ने विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत बारीं और टपरे में लोगों को गीत-संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया।

Exit mobile version