फोक मीडिया के माध्यम से लोगों को दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
चंबा / 25 मई / न्यू सुपर भारत
इस विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत रिण्डा व उदयपुर , विकासखंड तीसा के तहत ग्राम पंचायत भजरांडु व जुंगरा , विकासखंड महैला के तहत ग्राम पंचायत महैला व बदंला और विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत सुरगानी व मंजीर, विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत नयाग्राँ व बजोल में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कलाकरों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना के तहत 65-69 वर्ष तक की आयु की महिलाओं को एक हजार प्रति माह दिया जा रहा है । इसके अलावा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 का उद्देश्य प्रदेश की जनता की सभी शिकायतों का दूरभाष व पोर्टल के माध्यम से घर बैठे समयबद्ध समाधान करना ,अटल आदर्श विद्यालय योजना के तहत राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जहां नवोदय अथवा एकलव्य विद्यालय नहीं है वहां अटल आदर्श विद्यालय की स्थापना करना तथा मुख्यमंत्री सहारा योजना और हिमकेयर योजना की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत रिण्डा प्रधान राज कुमार ,ग्राम पंचायत उदयपुर प्रधान ओमकार सिंह,ग्राम पंचायत प्रधान नयाग्राँ अशोक कुमार सहित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।