January 6, 2025

सहकारी समितियों के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी इफको नैनो यूरिया के प्रयोग की जानकारी

0

फतेहाबाद / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत

इफको द्वारा जिला मुख्यालय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारी समितियों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इफको नैनो यूरिया (तरल) के उपयोग की विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि वे किसानों को नैनो यूरिया के बारे में जागरूक कर सकें। इस कार्यक्रम में फतेहाबाद जिले के 31 सहकारी समितियों के 150 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक जेपी वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक इफको चंडीगढ़ से डॉ. देवीदयाल ने की। इसके अलावा कार्यक्रम में सहकारी समितियों के निरीक्षक दौलत राम वर्मा, मुख्य प्रबंधक महावीर व राकेश राज खुराना बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक श्री वर्मा ने हैफेड व इफको द्वारा पेक्सों में बिक्री किए जाने उत्पादों की ही बिक्री किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इफको के कार्यक्रम की सरहना की तथा बताया कि इफको द्वारा खेती में काम आने वाले सभी उत्पाद पेक्सो को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान सहकारी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों को नैनो यूरिया के साथ-साथ अन्य कृषि से संबंधित उत्पादों के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उनको निर्देश दिए कि वे गांवों में किसानों को इस बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करना जरूरी है ताकि इफको नैनो यूरिया की बिक्री अधिक से अधिक हो। जानकारी मिलने पर ही किसान सही खाद बीज व दवाई का प्रयोग कर सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक इफको चंडीगढ़ डॉ. देवी दयाल ने सहकारी बंधुओ से इफको द्वारा समितियों के माध्यम से बिक्री किए जाने वाले सभी उत्पादों के बारे विस्तार से चर्चा की तथा इफको के विश्व विख्यात उत्पाद नैनो यूरिया तरल के उपयोग हेतू सहकारी बंधुओं को विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान इफको के क्षेत्रीय अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने मुख्य अतिथि व सभी अधिकारियों तथा सहकारी समितियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और इफको द्वारा चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों को नैनो यूरिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सुशील कुमार ने मिट्टी जांच, संतुलित खाद, जैव उर्वरक तथा जल घुलनशील उर्वरकों के बारे में जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में महावीर, आईएफएफडीसी आशीष, सुशील कुमार, इफको एमसी नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *