धर्मशाला / 02 फरवरी / न्यू सुपर भारत
एडीसी की अध्यक्षता में सभी विकास खंड अधिकारियों ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर हो रहे बेहतर कार्य का निरीक्षण किया तथा इसी तरह की व्यवस्थाएं सभी पंचायतों में विकसित करने के निर्देश भी दिए इसके साथ ही बेहतर कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूहों के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।
यह जानकारी देते हुए एसडीसी राहुल कुमार ने बताया कि ज्वालाजी क्षेत्र के अंतर्गत ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन प्लांट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि एकत्रित किए गए कूड़े को किस प्रकार खाद के रूप में तैयार करने बारे जानकारी दी गई।
इसी तरह से कांगड़ा के इस बेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कूड़े से कंपोस्ट खाद तैयार करने बारे विस्तृत जानकारी ली गई।उन्होंने बताया कि प्रागपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाली कूना पंचायत का भी दौरा किया गया यहां पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा हर्बल प्रोडेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। इन स्वयं सहायता समूह द्वारा बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती की जा रही है और उस खेती का उपयोग हर्बल प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जा रहा है।