लोक गीतों व नुक्कड़ नाटक से दी योजनाओं की जानकारी
ऊना / 11 सितंबर / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से आज पूर्वी कला मंच जलग्रां द्वारा ग्राम पंचायत लोअर बढ़ेड़ा व ईसपुर, आरके कलामंच चिंतपूर्णी द्वारा ग्राम पंचायत कुठेड़ा जसवालां व बढ़ेड़ा राजपूतां तथा नटराज कलामंच नादौन द्वारा ग्राम पंचायत थानाकलां व मोमन्यार में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की लोक गीतों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।
कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरंभ की गई है जिसके तहत हेल्थ फिटनेस सेंटर खोलने से लेकर होटल और रेस्तरां चलाने जैसे कार्य भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को 60 लाख रूपये की परियोजना लागत पर 25 प्रतिशत का निवेश उपदान दिया जा रहा है, जबकि महिलाओं के लिए यह उपदान 30 प्रतिशत है। विधवाओं को यह उपदान 35 प्रतिशत है।
उन्हांेने बताया कि बेसहारा वृद्धजनों के लिए वर्तमान सरकार ने शपथ ग्रहण के उपरांत पहले ही दिन प्रथम बैठक में बिना आय सीमा वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया तथा उन्हें 1500 रूपये प्रति माह पेंशन दी जाती है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 60 से 69 वर्ष के नागरिक, जिनकी वार्षिक आय सीमा 35 हजार रूपये तक है, उनको 850 रूपये तथा 65 से 69 तक की महिलाओं को एक हजार रूपये प्रति माह पेंशन दी जाती है। इस मौके पर कलाकारों ने लोगो से कोविड के प्रति एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का प्रयोग, निर्धारित सामाजिक दूरी की पालना और अन्य सुरक्षा उपायों का पूर्ण पालन करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत टीकाकरण करवाना भी सुनिश्चित करें। इस दौरान कलाकारों ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हिमकेयर, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर थानाकलां की प्रधान सरोज देवी व उपप्रधान ओम प्रकाश, मोमन्यार के उपप्रधान इकबाल सिंह, लोअर बढेडा के प्रधान अजय कुमार, ईसपुर की प्रधान बक्शो देवी व उपप्रधान तरसेम लाल, कुठेड़ा जसवालां के प्रधान वरिन्द्र सिंह, बढ़ेड़ा राजपूतां कीे प्रधान राज कुमारी व उपप्रधान संजीव कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।