गीत संगीत के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
ऊना / 19 मई / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से आज विकास खंड ऊना के तहत पनोह और अप्पर बसाल में आरके कला मंच चिंतपूर्णी तथा विकास खंड अंब के अंतर्गत बेहड भटेड व सिद्ध चलेहड में पूर्वी कला मंच जलग्रां के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं बारे स्थानीय लोगों को अवगत करवाया।
सांस्कृतिक दलों ने गीत-संगीत, लघु नाटिका एवं समूह गान के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं बारे लोगों को जानकारी दी।कलाकारों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर व आवासहीन पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल परिवारों को मकान बनाने के लिए 1.50 लाख रूपये प्रति लाभार्थी वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।कलाकारों द्वारा स्थानीय लोगों को मुख्यमंत्री शगुन योजना बारे भी अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु 31 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
योजना का लाभ लेने के लिए शादी से दो महीने पहले और शादी के 6 महीने बाद तक आवेदन किया जा सकता है। धनराशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में डाली जाती है। लड़की की उम्र 18 साल या इससे अधिक एवं लड़के की उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना व मुख्यमंत्री स्बावलंवन जैसी जन कल्याणकारी योजनओं बारे लोगों की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई।इस अवसर पर अप्पर बसाल के प्रधान नरेश कुमार, ग्राम पंचायत बेहड भटेड के उप प्रधान अनिल कुमार, वार्ड सदस्य रज्जू ठाकुर, रेखा रानी, प्रवीण कुमार, पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।