Site icon NewSuperBharat

त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका : सरसों और रिफाइंड तेल के दाम बढ़े

शिमला / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /

त्योहारी सीजन के चलते बाजार में सरसों तेल के दाम में तेजी आई है। एक महीने में नामी कंपनी के सरसों तेल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 185 रुपये लीटर हो गई है। पिछले महीने यह तेल 160 रुपये लीटर बिक रहा था। विशेषज्ञों के अनुसार, सरसों तेल की सप्लाई कम होने के कारण यह वृद्धि हुई है।

वहीं, रिफाइंड तेल में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे इसकी कीमत 110 से 120 रुपये प्रति लीटर के बीच हो गई है। त्योहारी सीजन में बढ़ते तेल के दामों से उपभोक्ता काफी परेशान हैं, जो महंगाई से पहले ही जूझ रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि सप्लाई में कमी और त्योहारी मांग के कारण तेल के दामों में यह उछाल आया है, जिससे आने वाले दिनों में और भी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। उपभोक्ताओं को सलाह दी जा रही है कि वे अपने बजट के अनुसार खरीदारी करें।

Exit mobile version