January 10, 2025

सलापड़ जनमंच में उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को दिए समयबद्ध निपटारे के निर्देश

0

जनमंच में लोगों ने खुलकर रखी अपनी बात



सुंदरनगर (मंडी), 3 नवम्बर / पुंछी 

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के सलापड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में आयोजित जनमंच के दौरान लोगों ने पीने के पानी व सिंचाई, राजस्व विभाग, बिजली, गैस कनेक्शन दिलाने और गृह निर्माण व डंगे लगाने इत्यादि से जुड़ी समस्याएं उठाईं। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को सभी मामलों में समयबद्ध उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।कहा कि जनमंच में आए मामलों को गंभीरता से लें।जनमंच के जरिए लोगों के काम न होने पर अधिकारी उत्तरदायी होंगे।


उठाऊ सिंचाई योजना सलापड़ को फरवरी 2020 तक करें बहाल
कार्यक्रम में नालग और सुधांण गांवों के लोगों ने तीन दशक से अधिक समय से बंद पड़ी उठाऊ सिंचाई योजना सलापड़ को पुनः चालू करने का आग्रह किया। मंत्री ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को फरवरी 2020 तक इस योजना को बहाल करने के निर्देश दिए।
धनोग गांव के लोगों ने बंदर नसबन्दी केंद्र के कारण क्षेत्र में बंदरों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते फसलों को हो रहे नुकसान का मामला उठाया। मंत्री ने वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों को यह तय बनाने के निर्देश कि जिस क्षेत्र से बंदर नसबंदी के लिए केंद्र में लाए जाएं उन्हें वहीं वापिस छोड़ा जाए। केंद्र के पास बंदर न छोड़ें।



मंत्री ने हर विभाग से लिया प्री जनमंच गतिविधियों का ब्यौरा

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने हर विभाग से प्री जनमंच अवधि के दौरान की गतिविधियों की जानकारी ली। विभागवार अधिकारियों से पूछा कि प्री जनमंच में संबंधित पंचायतों में क्या क्या काम किए गके और इन कामों से कितने लोगों को व्यवहारिक लाभ मिला।
उन्होंने सभी विभागों से अपने कार्यालय परिसरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। खासकर शिक्षा विभाग को स्कूलों में स्वच्छता पर जोर देने को कहा।


कार्यक्रम में तलेली गांव के लोगों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलेली के भवन से जुड़ा मामला उठाया। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन को सालों पहले असुरक्षित घोषित किया जा चुका है ,लेकिन अभी इसके नए भवन का काम सिरे नहीं चढ़ा। इस पर मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत भवन का नक्शा बनवाने के निर्देश दिए। कहा अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर जल्द इस काम को पूरा करें।
नालग के प्रधान ने नालग-बैहना में लैंटाना उखाड़ने के लिए आग्रह किया। इस पर मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनमंच में कुछ लोगों ने लो वोल्टेज, घर के ऊपर से बिजली की तारों को हटाने और बिजली पोल लगाने जैसी मांगें रखीं जिस पर मंत्री ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने को कहा। मंत्री ने कार्यक्रम में निशुल्क गैस कनेक्शन देने के पात्र लोगों के आग्रह को तुरंत पूरा करने को कहा।

जनमंच से पहले ही मिल गया लाभ
कार्यक्रम में अनेक मामले ऐसे भी आए जिनमें लोगों ने प्री जनमंच में शिकायत सौंपी थी और वे काम जनमंच दिवस से पहले ही पूरे कर दिए गए हैं। लोगों ने एक स्वर में जनमंच के लिए सरकार का आभार जताया। जनमंच के जरिए समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को धन्यवाद कहा।
इस मौके उपयुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने विभिन्न गांवों में निजी भूमि के संरक्षण के लिए डंगों के निर्माण के काम को मनरेगा के तहत करने को कहा। उन्होंने अवगत करवाया कि जनमंच में आए मांगों से जुड़े मामले संबंधित विभागों को भेजे गए हैं, इनमें बजट प्रावधान होने पर कार्यवाही की जाएगी।

सलापड़ जनमंच में आए 330 मामले



सुंदरनगर (मंडी), 3 नवम्बर / पुंछी 

उद्योग, श्रम रोजगार, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं आद्यौगिक प्रशिक्षण मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सुंदरनगर के सलापड़ में हुए जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 330 मामले प्राप्त हुए । इनमें 130 शिकायतें और 200 मांगों से जुड़े मामले थे। 270 से अधिक शिकायतों एवं मांगों का मौके पर निपटारा कर दिया गया है। शेष मांगों से जुड़े मामलों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
वहीं जनमंच में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना में 717 एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए। 80 से अधिक विभिन्न प्रमाणपत्र बनाए गए। इस मौके स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 228 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई । 95 आधार कार्ड और 30 डिजिटल राशन कार्ड बनाए गए।
इसके अलावा प्री जनमंच अवधि में राजस्व विभाग से जुड़े 364 प्रमाण पत्र बनाए गए। 6833 पशुओं का टीकाकरण किया गया। सभी पंचायतों में सफाई अभियान चलाए गए। सभी विभागों ने गांवों में अपनी विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष शिविर लगाए।
इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने पर दिया जोर
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि प्री जनमंच अवधि में संबंधित 14 पंचायतों में गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन-धन योजना, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं टीकाकरण, डिजिटाईज राशन कार्ड और बेटी है अनमोल योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के अलावा घरों में शौचालय निर्माण एवं उनका इस्तेेमाल तय करवाने तथा आवश्यकता अनुरूप सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से जुड़े कार्यों पर ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम में विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, सुंदरनगर भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष बैरागी राम, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, महिला मंडलों की अध्यक्ष एवं सदस्य सहित सभी विभागों के जिला और उपमंडल स्तर के अधिकारी एवं संबंधित पंचायतों के लोग शामिल थे।

सेवा भाव से काम करें अधिकारी: बिक्रम सिंह
सुंदरनगर के सलापड़ में सजा जनमंच
उद्योग मंत्री ने मौके पे निपटाईं लोगों की समस्याएं


सुंदरनगर (मंडी), 3 नवम्बर / पुंछी

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों से जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सेवा भाव से काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी काम को बोझ न मानें, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समस्याएं हल करने के लिए पूरे समर्पण से अपना काम करें। वे रविवार को मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलापड़ में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
बिक्रम सिंह ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जन हितैषी सोच का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री गरीबों की समस्याओं को अच्छे से जानते हैं। उनका समाधान कैसे हो सकता है इसका भी उन्हें भलीभांति पता है। इसीलिए जनमंच जैसा जनहितकारी कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा करना है ताकि उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।
अन्य प्रदेश भी कर रहे जनमंच का अनुसरण
उद्योग मंत्री ने कहा हिमाचल सरकार के जनमंच कार्यक्रम की सफलता और प्रभाव को देखते हुए देश के अन्य राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। हिमाचल की देखादेखी अनेक राज्य अपने यहां इस प्रकार का कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं।
सरकारी योजनाओं का उठाएं भरपूर लाभ
उद्योग मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में जय राम सरकार ने गरीबों, वंचितों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। जरूरी है कि सभी लोगों को इन योजनाओं की जानकारी हो ताकि इनका लाभ उन सबको मिल सके जिन्हें इन लाभों की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने लोगों से मोदी सरकार द्वारा चलाए गए सफाई अभियान को सफल बनाने में सहयोग का आग्रह किया।
उन्होंने विधायक राकेश जम्वाल की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि वे विधानसभा में और बाहर भी सुंदरनगर क्षेत्र की आवाज को पूरी बुलंदी से उठाते हैं। हमेशा प्रयासरत रहते हैं कि अपने इलाके के विकास के लिए क्या क्या नए काम किए जाएं।
सुंदरनगर क्षेत्र में तेजी से चल रहे विकास काम: राकेश जम्वाल
इस अवसर पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं पर तेज गति से काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि हर व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हो, इसके लिए अनेक विकास योजनाएं शुरू की गई हैं।
जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जनमंच कार्यक्रम के जरिए हर व्यक्ति को अपनी बात सरकार के समक्ष रखने का प्रभावी मंच मुहैया करवाया है। प्रदेश के लाखों लोग इससे लाभ ले रहे हैं। निर्धनतम व्यक्ति की सुनवाई तय होने से जनमंच लोकतंत्र की मजबूती का कारगर साधन बना है।

इस मौके उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु, संबंधित पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि, सुंदरनगर भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष बैरागी राम, जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में संबंधित 14 पंचायतों के लोग मौजूद रहे।

जनमंच में 14 पंचायतों की समस्याओं का हुआ समाधान


सुंदरनगर (मंडी), 3 नवम्बर / पुंछी

उद्योग, श्रम रोजगार, तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में सुंदरनगर के सलापड़ में हुए जनमंच कार्यक्रम में क्षेत्र की 14 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ के परिसर में हुए इस कार्यक्रम में विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत सलापड़ के साथ जरल, बटवाड़ा, धवाल, सलापड़ कलौनी, कांगू, बोबर, जड़ोल, सलवाना, जांबला, नालग, चनोल, बरोटी और डैहर पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।
मेधावी बच्चियों को दिए 5-5 हजार, लाभार्थियों को बांटी एफडीआर
स मौके उद्योग मंत्री ने सशक्त महिला योजना के तहत दसवीं की परीक्षाओं में जिले में पहले पांच स्थानों पर रही मेधावी बच्चियों को 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। इनमें एंग्लो संस्कृत मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मंडी की रिद्धि शर्मा, देवधर टीहरा के वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल इंस्टीटूट ऑफ एजुकेशन की लोकेश्वरी और वैष्णवी शर्मा, किंग जार्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौक की पल्लवी और लार्ड्स कान्वेंट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की प्रांजली शर्मा शामिल रहीं।
मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को 12-12 हजार की एफडीआर भेंट कीं। 5 नवजात बच्चियों की माताओं को बधाई पत्र और कंबल वितरित किए। एक बूटा बेटी के नाम मुहिम के तहत स्कूल परिसर में पौधा लगाया और बच्चियों के अभिभावकों को भी बूटे भेंट किए। पोषण अभियान के तहत अन्न प्राशन कार्यक्रम में सांकेतिक तौर पर 2 बच्चों को अपने हाथों भोजन का पहला निवाला खिलाया। इस अवसर पर मंत्री ने गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हे और सामाजिक कल्याण विभाग की अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के तहत 5 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें भेंट कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *