ऊना / 20 सितंबर / राजन चब्बा
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मेसी द्वारा “मोलेक्युअलर मॉडलिंग एंड कंप्यूटर एडिड ड्रग डिजाइनिंग” पर एक दिवसय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोफ अश्वनी कुमार ढींगरा जी और डॉ अजमेर सिंह ग्रेवाल जी द्वारा मॉलिक्यूलर मॉडलिंग एंड कैड यानि कंप्यूटर एडिड ड्रग डिजाइनिंग पर थ्योरेटिकल एंड प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करवाई गयी। इस वर्क शॉप को अटेंड करने हेतु 93 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया , जिसमें स्टूइडेंटस , टीचर्स एवं रिसर्च स्कॉलर भी शामिल थे।
वर्कशॉप का उद्घाटन इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार बहल एवं रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर पलविंदर कुमार जी के कर कमलो द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रोफ संजय कुमार बहल जी द्वारा फार्मा सेक्टर की भूमिका एवं कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और (क्यू एस ऐ आर) टेक्नोलॉजी के बारे में बतया और उसमे यूज़ होने वाले सॉफ्टवेर के मदद से कम से कम समय में न्यू ड्रग डिजाईन करने में सक्षम होंगे आने वाले समय में मॉलिक्यूलर डॉकिंग के सॉफ्टवेर से काफी मदद मेलिगी । पोफ अश्वनी कुमार जी द्वारा मॉलिक्यूलर मॉडलिंग पर विस्तार से स्टूडेंट्स को बताया, डॉ अजमेर सिंह ग्रेवाल द्वारा डॉकिंग और कंप्यूटर एडिड ड्रग डिजाइनिंग के सॉफ्टवेयर के बारे में बताया।
इस उपलक्ष में उप कुलपति एवं रजिस्ट्रार द्वारा ऋषब भनोट (विभाग अध्यक्ष) , दुष्यंत भाटिया , पल्लवी दुग्गल, रजनी शर्मा की सराहना की एवं ।