ऊना / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने 25 अप्रैल 2022 वाईस चांसलर डॉ संजय बहल जी की उपस्थिति में स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस स्पोर्ट्स मीट में दो प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें
बैडमिंटन और टेबल टेनिस में लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया। बैडमिंटन (सिंगल) में सिविल इंजीनियरिंग के जतिन विजेता रहे।
बैडमिंटन (डबल) जतिन और रजत बी टेक ( मैकेनिकल) विजेता रहे और रोहित और यशकरन बी सी ऐ उपविजेता रहे । टेबल टेनिस में रोहित कुमार (एमएससी केमिस्ट्री) विजेता रहे और बीएचएम के आकाश उपविजेता रहे।
बैडमिंटन में एमएससी केमिस्ट्री की स्मृति और निधि विजेता रहीं। 26 अप्रैल 2022 को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच करवाया गया इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ पलविंदर कुमार और स्पॉट्स अफसर बलबीर सिंह जी बच्चों के प्रोत्साहन के लिए उपस्थित रहे इस स्पोर्ट्स मीट में भारतीय कौशल विकास संस्थान के राज्य प्रमुख श्री कौशिक शर्मा भी मौजूद रहे।