इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में सेना भर्ती रैली 17 मार्च से 6 अप्रैल, तक की जाएगी आयोजित
बिलासपुर / 03 मार्च / न्यू सुपर भारत
भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर कर्नल संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में सेना भर्ती रैली 17 मार्च से 6 अप्रैल, 2021 तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के पुरूष उम्मीदवारों के लिए सोल्जर जनरल ड्यूटि और सोल्जर क्लर्क/एस.के.टि. के आॅनलाईन पंजीकरण 13 फरवरी तक किए जा चुके है। जिन उम्मीदवारों ने www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर 13 फरवरी तक निर्धारित श्रेणियों के लिए पंजीकरण/आवेदन किया है, उन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी हिमाचल प्रदेश, यू.टी. चण्डीगढ़ और हरियाणा (जिला गुड़गांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद को छोड़कर) के पुरूष उम्मीदवारों के लिए जुनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक/जे.सी.ओ.आर.टी) के लिए आॅनलाइन पंजीकरण 9 फरवरी तक किया जा चुका है। जिन उम्मीदवारों ने www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर 9 फरवरी तक निर्धारित श्रेणि के लिए पंजीकरण/आवेदन किया है, उन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश, यू.टी. चण्डीगढ़ और हरियाणा (जिला गुड़गांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद को छोड़कर) के पुरूष उम्मीदवारों के लिए सिपाही फार्मा 2 मार्च तक www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर 2 मार्च तक पंजीकरण किया जा चुका है, उन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शिमला, सोलन, किन्नौर, सिरमौर के उम्मीदवारों की भर्ती 28 मार्च से शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि रैली के लिए एडमिट कार्ड सभी श्रेणियों के लिए आॅनलाइन पंजीकरण में दिए गए उम्मीदवारों के ई-मेल के माध्यम से 5 मार्च को भेजे जाएंगे तथा उम्मीदवारों को दी गई तिथि और समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहंुचना होगा।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने/प्रवेश के लिए www.joinindianarmy.nic.in में दी गई रैली अधिसूचना में उल्लिखित सभी अनिवार्य मूल दस्तावेजों को लाना होगा तथा मूल दस्तावेजो के अलावा दो अतिरिक्त फोटोकाॅपी लाना भी आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार को उल्लिेखित दस्तावेज में कोई भी छूट नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार ने यदि राज्य मुक्त विद्यालय/एनआईओएस से मैट्रिक कक्षा उत्र्तीण की है, तो उन्हें अपने विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र/अंतिम प्रमाण पत्र (टी.सी.) अंतिम विद्यालय से लाना होगा, जो विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित होना चाहिए और बी.ई.ओ/डी.ई.ओ/डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा द्वारा प्रतिरूपित होना चाहिए।उन्होंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार सोशल मीडिया जैसे कि व्हाट्स ऐप अनाधिकृत सूत्रों से ईमेल आदि के माध्यम से प्रसारित नकली समाचारों को बढ़ावा या पालन न करें।
उन्होंने उम्मीदवारों को दलालों/धोखाधड़ी वाले व्यक्तियों से बचने और दवाओं के उपयोग से बेचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती एक फ्री सेवा है, सेना भर्ती की प्रक्रिया कम्प्यूटर द्वारा की जाती है और यह पारदर्शी है। उन्होंने कहा कि जाली(नकली) सर्टिफिकेट्स/दस्तावेज जमा करना एक अपराध है जिसके लिए अपराधी को सेना में से कभी भी निकला जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अपने साथ पैक्ड ब्रेकफास्ट, लंच और पीने का पानी ला सकते है परंतु मोबाइल फोन लाना वर्जित है।