बड़सर / 26 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को शिवा पब्लिक स्कूल मोहलवीं के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी विद्याॢथयों को पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में गारली पंचायत के पूर्व प्रधान संजय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि शिवा पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें बच्चों की संस्कारयुक्त शिक्षा पर विशेष जोर देना चाहिए तथा उन्हें पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा और वे देश एवं समाज के लिए बेहतर योगदान दे सकेंगे। इस अवसर पर विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने स्कूल को ग्यारह हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
इससे पहले प्रधानाचार्य रमेश चंद ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक बरफी राम, समिति सदस्य प्रताप सिंह, स्वयंसेवी कृष्ण चंद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।