इंदौरा उपमंडल में उपायुक्त ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
धर्मशाला / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि शुक्रवार को इंदौरा उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने विकास खंड कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने विकास खंड अधिकारी कार्यालय में इंदौरा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है और अभी तक कार्य आरंभ नहीं हुए हैं उस धनराशि को अन्य कार्यों के लिए उपयोग में लाए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भी तत्परता के साथ कार्य करें। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास में मनरेगा का अहम योगदान है तथा मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का सुचारू मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए, कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लेकर नियमित तौर पर समीक्षा की जाए इसके साथ ही विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जाए। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन को भी कारगर तरीके से चलाने के लिए लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी कर्मचंद नरयाल ने इंदौरा ब्लाक में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इससे पहले उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने डमटाल मंदिर में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गौशाला का भी निरीक्षण किया गया। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने मंदिर की दुकानों के किराया जमा करवाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम सोमिल गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।