Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय राजमार्ग छन्नी में एक कार से 53 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद

इंदौरा / 10 फरबरी / विकास

डमटाल पुलिस ने नाके के दौरान डमटाल राष्ट्रीय राजमार्ग छन्नी में एक कार से 53 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है। पुलिस ने इस संदर्भ में एक महिला व एक युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि युवक मौके से भागने में कामयाब हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

थाना डमटाल में तैनात प्रोबेशनल डीएसपी देव राज ने बताया कि डमटाल पुलिस थाना की टीम डमटाल के छन्नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान मुकेरिया पंजाब की तरफ से एक कार छन्नी गांव की तरफ आई, जिसमें चालक सहित एक महिला सवार थी। कार चालक ने जब सामने पुलिस टीम को देखा तो कार सड़क किनारे रोककर मौके से फरार हाे गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 53 ग्राम चिट्टे की खेप को बरामद हुई। पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर कार में सवार महिला भारती को हिरासत में लिया। डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है।

Exit mobile version