गांव छन्नी में बाबा पंजपीर दरगाह 48 सालाना मेला का हुआ आगाज
पंजाबी कलाकार बलकार गिल ओर सतीन्दर गिल ने लोगो का मन मोहा
बड़ी माली साबा पहलवान ने मोटरसाइकिल जीता
छोटी माली सोनु ने जलन्धर जीती
इंदौरा 8 अकतूबर ( विकास ). आज मंगलवार को गांव छन्नी में बाबा पंजपीर दरगाह 48 सालाना मेला का आगाज हुआ पहले दिन बलकार गिल एव सतीन्दर गिल ने पंजाबी सभ्याचार और पंजाबी गानों से लोगो का मन मोह लिया कल अंतरराष्ट्रीय पंजाबी कलाकार गुरनाम भुल्लर अपने सुरीले पंजाबी गानों से लोगो का मनोरंजन करेगे बाबा पंजपीर कमेटी के चेयरमैन श्री कंस राज पंचायत प्रधान रेणुका देवी ने दोनों कलाकारो को समानित किया शाम को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के नामी पहलवानो ने कुश्तिया में भाग लिया पहली कुश्ती की शरुआत गणमान्य ब्लाक अध्यक्ष घनशाम शर्मा, मोती लाल शर्मा प्रधान ने पहलवानो को समानित करके शरुआत करवाई बड़ी माली शमशेर दीनानगर एव साबा कोहली वाला बडी माली का इनाम मोटरसायकिल ओर उपविजेता को 31000 रुपये का नाम दिया छोटी माली सोनु जलन्धर एव बाबा फरीद का मुकाबला होगा छोटी माली का इनाम 41000 रुपये और उपविजेता को 21000 रुपये दिया गया इस मौके पर बाबा पंजपीर दरगाह के चैयरमेन कंसराज ,रमेश कुमार,बिल्लू, महिला मंडल प्रधान माया देवी, तिलक राज प्रधान, शेरा नंद कमेटी प्रधान मौजद थे
फोटो 1 बलकार गिल एव सतीन्दर गिल को कमेटी के गणमान्य लोगों द्वारा समानित करते हुए
फोटो 2 गणमान्य के द्वारा कुश्तिया की शरुआत करते हुये