ऊना / 4 मई / न्यू सुपर भारत
इंडियन ऑयल के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन डिवीजन ऊना ने स्वास्थ्य विभाग ऊना को एक एंबुलेस प्रदान की है, जिसे आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीसी ने इंडियन ऑयल का एंबुलेंस के लिए धन्यवाद किया और कहा कि इससे मरीजों को लाने व ले जाने में मदद मिलेगी तथा इसमें बेसिक लाइफ स्पोर्ट की सुविधा भी है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने कोविड-19 के संक्रमण के दौरान भी बढ़चढ़ कर जिला प्रशासन की मदद की, जिससे महामारी की रोकथाम में मदद मिली है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ डॉ. मंजू बहल तथा इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) एन एस सिंह, नीरज कुमार तथा प्रशांत ठाकुर उपस्थित रहे।