Site icon NewSuperBharat

Indian Audit and Accounts सर्विस के प्रशिक्षुओं ने ज़िला कोष कार्यालय में हासिल की जानकारी

चंबा / 22 जून / न्यू सुपर भारत

इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस के प्रशिक्षुओं ने ज़िला कोष कार्यालय में विभिन्न विभागीय कार्यकलापों की  जानकारी हासिल करने के साथ  अकाउंट प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों  पर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

जिला कोषाधिकारी टीएस खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस के वर्ष 2021 बैच के प्रशिक्षुओं ने गत दिनों  कार्यालय का दौरा कर कोष कार्यालय से संबंधित विभिन्न शाखाओं जिसमें बिल शाखा, पेंशन शाखा, लेखा शाखा, एनपीएस शाखा से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी हासिल की ।

टीएस खन्ना ने यह भी बताया कि इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस के प्रशिक्षु इन दिनों विभिन्न विभागीय कार्यकलापों एवं अकाउंट से संबंधित प्रशिक्षण के लिए ज़िला के प्रवास पर  हैं । प्रशिक्षुओं के दल में महाराष्ट्र से श्री राज ,जम्मू से अर्जित महाजन, झारखंड से पूजा और केरल से संदरा सतीश  शामिल रहे । 

इस दौरान प्रशिक्षुओं को जिला कोष कार्यालय से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यकलापों की जानकारियां से अवगत करवाया गया ।

Exit mobile version